गुरुवार, 21 अक्तूबर 2010

बिहार बढ़ेगा, तभी हिंदुस्तान बढ़ेगा: राहुल

मुजफ्फरपुर [जागरण संवाददाता]। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में धरातल पर विकास नजर नहीं आता।

उन्होंने कहा कि वे युवाओं के बलबूते विकास की बात करने आए हैं। जब बिहार बढ़ेगा-तभी हिन्दुस्तान भी आगे बढ़ेगा। राहुल गुरुवार को मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 11 विधानसभा क्षेत्रों से आए मतदाताओं से कांग्रेस को जिताने की अपील की।

कांग्रेस महासचिव ने मनरेगा, इंदिरा आवास, बीपीएल में गड़बड़ी की चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र ने एक लाख करोड़ रुपये बिहार भेजे। लेकिन उनका क्या हुआ, किसी को नहीं पता। 100 दिनों की रोजगार गारंटी के लिए कानून बनाए गए। इससे गरीबों, मजदूरों व बेरोजगारों को फायदा होना था, लेकिन बिहार पिछड़ गया। राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान का भविष्य गरीबों के हाथ में है। कांग्रेस चाहती है कि गरीब काम करे और फायदा भी उसे ही मिले। जबकि राजग की सोच है कि गरीब काम करें और फायदा अमीर उठाएं। सभा को पार्टी के प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मुकुल वासनिक ने भी संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें