सोमवार, 4 अक्तूबर 2010

तीसरे चरण के 48 सीटों पर मतदान के लिए अधिसूचना जारी

तीसरे चरण के मतदान को ले सोमवार को 48 सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी। राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुमार अंशुमाली के अनुसार जिन 48 सीटों के लिए आज अधिसूचना जारी की गयी वहां 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। नामांकन आज से ही आरंभ हो गया। नामांकन की आखिरी तारीख 11 अक्टूबर है। 14 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। जिन सीटों के लिए आज अधिसूचना जारी की गयी उनमें नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, नौतन, चनपटिया, बेतिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, हरसिद्धी (सु), गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, मोतिहारी, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे (सु), हथुआ, सिवान, जीरादेई, दरौली (सु), रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया, गोरियाकोठी, महाराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा (सु), अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, राजापाकर (सु), राघोपुर, महनार, पातेपुर (सु), वाल्मीकिनगर व रामनगर (सु) विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। जिन 48 सीटों के लिए आज अधिसूचना जारी की गयी है उनमें पातेपुर (सु),वाल्मीकिनगर तथा रामनगर (सु) सीट पर मतदान शाम तीन बजे ही समाप्त हो जायेगा। शेष सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें