शुक्रवार, 5 नवंबर 2021

नवगछिया: अभाविप ने काली मेला में लगाया निःशुल्क सेवा शिविर



नवगछिया: अभाविप ने काली मेला में लगाया निःशुल्क सेवा शिविर
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई द्वारा काली मंदिर परिसर भवानीपुर में दो दिवसीय निः शुल्क सेवा शिविर का उद्घाटन किया गया। सेवा शिविर में श्रद्धालुओं के लिए निः शुल्क पेय जल एवं चिकित्सा सेवा की सुविधा की गई है।
यह जानकारी अभाविप के नगर सह मंत्री शिवम झा ने देते हुए बताया कि इस दो दिवसीय निः शुल्क सेवा शिविर के उद्घाटन के मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल शर्मा, अभाविप के नगर मंत्री विश्वास वैभव, सौरभ पोद्दार, डब्लु के अलावा काली मंदिर संरक्षक त्रिपुरारी कुमार भारती, काली मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष पिंटू यादव, मेला समिति सदस्य हरिकिशोर झा, आरएसएस के जिला ग्राम विकास प्रमुख भूपेन्द्र पोद्दार, सदस्य मनोज कुमार झा आदि दर्जनों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

रविवार, 31 अक्तूबर 2021

नवगछिया: आरपीएफ, जीआरपी और एनसीसी ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ, सरदार पटेल को अर्पित की पुष्पांजलि

नवगछिया: आरपीएफ, जीआरपी और एनसीसी ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ, सरदार पटेल को अर्पित की पुष्पांजलि
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। राष्ट्रीय एकता दिवस पर नवगछिया स्टेशन के बाहर आरपीएफ और जीआरपी तथा एनसीसी कैडेट्स ने रविवार को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की सामुहिक रूप से शपथ ली। इसके बाद लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गई।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने किया। जिसमें नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह और स्थानीय बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज के एनसीसी इंस्ट्रक्टर तुषार कांत झा अपने दलबल के साथ शामिल होकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ लिये। मौके पर आरपीएफ और जीआरपी के सभी पदाधिकारी से लेकर सिपाही तक तथा दर्जनों की संख्या में सर्राफ कॉलेज के कैडेट्स शामिल हुए। वहीं नवगछिया स्टेशन पर कार्यरत कई रेलकर्मी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

नवगछिया: श्रेयान ज्वेलर्स में हुई 1.70 लाख के आभूषणों और 12 हजार नगद व 3 मोबाइल की चोरी

नवगछिया: श्रेयान ज्वेलर्स में हुई 1.70 लाख के आभूषणों और 12 हजार नगद व 3 मोबाइल की चोरी
नवगछिया (भागलपूर)। पुलिस जिला नवगछिया के परबत्ता थाना अंतर्गत श्रेयान ज्वेलर्स में करीब 1:30 बजे रात्रि में एक भीषण चोरी की घटना हुई। जिसमें चोरों ने एक लाख सत्तर हज़ार रुपए के आभूषण 3 मोबाइल और नगद 12 हज़ार रूपये की चोरी कर लिया। 

श्रेयान ज्वेलर्स के प्रोपराइटर चंदन कुमार ने कहा कि हम लोग सोए थे। करीब 1:30 बजे रात में यह वारदात हुई है। जब हम लोग रात में जगे तो  देखे सारा दरवाजा खुला था और सारा सामान गायब था  तभी हमलोग  दुकान में लगे सीसीटीवी को देखें तो उसमें एक चोर चोरी करते हुए दिखा। जो लाल तोलिया बांधे हुए था और एक हाथ से वह अपाहिज था। सीसीटीवी कैमरा में उसका चेहरा भी दिखा है। परंतु उसके चेहरे को मैं पहचान नहीं पा रहा हूं। घटना की सूचना परबत्ता थाना को दे दी गई है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।

सर्राफ कॉलेज का कार्यालय खादी भंडार में हुआ स्थानांतरित

सर्राफ कॉलेज का कार्यालय खादी भंडार में हुआ स्थानांतरित
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय बनारसी लाल सराफ वाणिज्य महाविद्यालय के रास्ते और परिसर में भारी जलजमाव होने के कारण छात्रों की परेशानी को देखते हुए इसका कार्यालय कार्य तत्कालिक रूप से नजदीक में ही स्थित खादी भंडार में स्थानांतरित कर लिया गया है। यह जानकारी महाविद्यालय के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी राजेश कानोडिया ने देते हुए बताया  कि महाविद्यालय परिसर एवं रास्ते में जलजमाव के बाद कार्यालय कार्य को राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 के किनारे दोनों तरफ संपादित किया जा रहा था। जिसे अब खादी भंडार में स्थानांतरित कर दिया गया है।

बताते चलें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों और नेताओं ने एनएच किनारे किये जा रहे कार्यालय कार्यों का विरोध जताते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य को वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए आवेदन दिया था। आवेदन देने के बाद महाविद्यालय प्रशासन द्वारा कॉलेज कार्यालय कार्य को तत्काल खादी भंडार में पूर्व के वर्षों की तरह स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया और इसे चालू कर दिया गया। जहां छात्रों के सभी आवश्यक कार्यों को किया जा रहा है