गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

साप्ताहिक शिविर की सीख को अपने जीवन में आत्मसात करें- दीपो महतो

नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का साप्ताहिक शिविर कार्यक्रम का समापन समारोह पूर्वक किया गया।कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि एनएसएस के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ दीपो महतो एवं प्राचार्या डॉ कुमारी सुदामा यादव के द्वारा कुलध्वज फहरा कर किया गया। इसके बाद महाविद्यालय में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया। जिसका आगाज छात्रा अंजली के द्वारा देवा श्री गणेश पर नृत्य प्रस्तुति कर किया गया। 
मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय एनएसएस समन्वयक डॉ दीपो महतो ने कहा कि छात्राओं ने जो साप्ताहिक शिविर में सीखा है उसे अपने जीवन में आत्मसात करें एवं सदैव समाज सेवा हेतु तत्पर रहें। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक अरुण झा कर रहे थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सीता भगत कर रही थी।
      
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूजा, संजू, खुशी, अभिलाषा, अर्चना, अनुष्का, अन्नू, शालिनी, राधिका, कृतिका, पूजा, स्वीटी, सोनाली, प्रीति सहित अन्य कई छात्राओ ने एकल नृत्य, समूह नृत्य, गीत संगीत एवं कविता की प्रस्तुति दी। जहां डॉ सुशील मंडल, प्रो विंदेश्वरी सिंह, पूनम देवी, अनिता भगत, छात्रसंघ उपाध्यक्ष प्रतिभा झा, सचिव आकांक्षा चौधरी, प्रो इरा कुमारी,  श्री श्याम किशोर शर्मा, शैलेंद्र कुमार, संतोष कुमार सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक, छात्राएं एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।