सोमवार, 4 अक्तूबर 2010

पहले चरण की 47 सीटों में 711 नामांकन

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार पहले चरण की 47 सीटों के लिए 711 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए। मधुबनी व सीमांचल के सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज व कटिहार जिले में स्थित कुल 47 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन दाखिल किए जाने की अंतिम तारीख सोमवार को समाप्त हो गयी। दूसरे चरण के सीटों के लिए अब तक 133 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है जबकि सोमवार को जिस तीसरे चरण की अधिसूचना जारी की गयी उनमें तीन प्रत्याशियों ने आज पर्चे भरे। पहले चरण के तहत जिन सीटों पर मतदान होना है उनके लिए पर्चा दाखिल करने वालों में सिमरी बख्तियारपुर से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष महबूब अली कैसर व राजद के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दिकी का नाम भी शामिल है जिन्होंने अली नगर विधानसभा सीट के लिए अपना पर्चा भरा है। कई पूर्व सांसदों ने भी पहले चरण के तहत होने वाले मतदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। इसमें मधेपुरा से रमेंद्र कुमार रवि, लवली आनंद और रंजीता रंजन के नाम शामिल हैं। प्रथम चरण के नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को सहरसा, सुपौल,मधेपुरा,पूर्णिया,अररिया,किशनगंज व कटिहार जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिए 420 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इनमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर, पूर्व सांसद डा. रमेंद्र कुमार यादव रवि, रंजीत रंजन और लवली आनंद समेत कई निवर्तमान विधायक शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें