सोमवार, 4 अक्तूबर 2010

मुख्यमंत्री ने बदला प्रचार का अंदाज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने चुनाव प्रचार का अंदाज बदल दिया है। पटना से रोजाना चुनाव प्रचार के लिए जाने के बदले वे क्षेत्रों में कैंप करेंगे। उन्होंने मधेपुरा, बेतिया और भागलपुर में पड़ाव डालने का निर्णय लिया है। वहीं से वे विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में हेलीकाप्टर या सड़क मार्ग से जाएंगे। आठ अक्टूबर को श्री कुमार जदयू के चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री ने द्वितीय चरण को छोड़ पहले चार चरणों में कैंप करने के लिए अलग-अलग जगह तय की है। प्रथम चरण में वे 8-13 अक्टूबर तक मधेपुरा में कैंप करेंगे और वहीं से हेलीकाप्टर और सड़क मार्ग से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार को जाएंगे। प्रदेश प्रवक्ता रवींद्र सिंह के अनुसार केवल द्वितीय चरण में मुख्यमंत्री श्री कुमार पटना से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में हेलीकाप्टर से चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे। तृतीय चरण में श्री कुमार दो दिनों तक बेतिया में कैंप कर चुनाव प्रचार करेंगे। चौथे चरण के लिए वे दो दिनों तक भागलपुर में कैंप करेंगे और वहीं से चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें