मंगलवार, 28 सितंबर 2010

पांच जिलों के डीएम, तीन पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारी बदले

चुनाव आयोग के निर्देश पर पांच जिलों के डीएम, तीन पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारी बदल दिये गये। बेतिया, मुंगेर, वैशाली, छपरा और लखीसराय में नये डीएम तथा मधुबनी, किशनगंज और नवगछिया में नये एसपी भेजे गये हैं। मगध आयुक्त, तिरहुत आईजी और बेतिया डीआईजी के पद पर नये अधिकारी भेजे गये हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त के बिहार आगमन पर राजनीतिक दलों ने अफसरों की तैनाती को लेकर शिकायत की थी। समझा जाता है कि उसी आलोक में अफसरों का फेरबदल किया गया है। सूत्रों के अनुसार आयोग द्वारा नये अफसरों के लिए सीधा नाम भेजे जाने को लेकर सरकार और आयोग के बीच हल्की खींच-तान भी रही। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सचिव कला एवं संस्कृति विवेक कुमार सिंह को मगध प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। कृषि निदेशक बी राजेन्द्र को बेतिया, निदेशक मध्याह्न भोजन (मानव संसाधन विभाग) प्रेम सिंह मीणा को मुंगेर, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह नगर आयुक्त पटना नगर निगम श्रीधर चिरीबोलू को वैशाली, अध्यक्ष बिहार राज्य पुल निर्माण निगम कुलदीप नारायण को छपरा और संयुक्त सचिव परिवहन विभाग दिवेश सेहरा को लखीसराय का जिलाधिकारी बनाया गया है। मगध आयुक्त केपी रामय्या, बेतिया डीएम देवराज देव, मुंगेर डीएम अभिजित सिन्हा, हाजीपुर डीएम मिन्हाज आलम, छपरा डीएम पंकज कुमार पाल और लखीसराय डीएम मनीष कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। इसमें बेतिया डीएम देवराज देव तामिलनाडु, मुंगेर डीएम अभिजित सिन्हा नागालैण्ड और हाजीपुर डीएम मिन्हाज आलम केरल कैडर के अधिकारी हैं। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार तिरहुत प्रक्षेत्र के आईजी गुप्तेश्वर पांडेय को पुलिस मुख्यालय बुला लिया गया है। श्री पांडेय की जगह आईजी (आर्थिक अपराध कोषांग) प्रवीण वशिष्ठ को तिरहुत प्रक्षेत्र के आईजी के रूप में पदस्थापित किया गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक, चंपारण क्षेत्र (बेतिया) उमेश कुमार को भी पुलिस मुख्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। श्री कुमार की जगह डीआईजी विशेष शाखा अनुपमा एस निलेकर को चंपारण क्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है। एसपी (विशेष शाखा) अजिताभ कुमार को मधुबनी का नया एसपी बनाया गया है। चौरसिया चंद्रशेखर आजाद को किशनगंज से हटाकर पुलिस मुख्यालय बुला लिया गया है। श्री चौरसिया की जगह पटना के रेल एसपी, पंकज कुमार राज को किशनगंज का एसपी बनाया गया है। परिवहन विभाग में पुलिस अधीक्षक, उड़नदस्ता के रूप में पदस्थापित विवेक कुमार को नवगछिया का नया एसपी बनाया गया है। बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी मिट्ठु प्रसाद फिलहाल नवगछिया में एसपी के रूप में तैनात थे। उन्हें पुलिस मुख्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। इसी तरह बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी सौरभ कुमार जो मधुबनी में एसपी के तौर पर पदस्थापित थे को पुलिस मुख्यालय में योगदान करने को कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें