मंगलवार, 1 मई 2012

बिहार के वकील करेंगे 2 मई को न्यायालय कार्यों का बहिष्कार

समस्तीपुर में एक वकील को कथित तौर पर गलत मुकदमे में फंसाने और उनकी गिरफ्तारी के विरोध में बिहार के वकील अगले दो मई को न्यायालय के कार्यो का एक दिवसीय बहिष्कार करेंगे। बिहार राज्य बार काउंसिल के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि काउंसिल की बैठक में तय किया गया है कि जब तक समस्तीपुर के जिलाधिकारी और उप विकास आयुक्त का वहां से स्थानांतरण नहीं किया जाता है, तब तक समस्तीपुर के अधिवक्ता न्यायिक कार्यो का बहिष्कार जारी रखेंगे। काउंसिल ने पूरे मामले की जांच सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराने की मांग करते हुए कहा कि अगले दो मई को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्यो का बहिष्कार करेंगे।आरोप है कि समस्तीपुर के अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह पर 19 अप्रैल को एक महिला से पैसे लेने को जिला प्रशासन ने रिश्वत का पैसा बताते हुए गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दूसरे दिन उन्हें रिहा भी कर दिया गया था। अधिवक्ता संघ का कहना है कि अधिवक्ता अपने मुवक्किल से पैसा नहीं लेगा तो क्या करेगा। इस घटना के बाद से ही समस्तीपुर के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर रखा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें