शनिवार, 8 जनवरी 2011

दो माह में रूपम के खाते में जमा हुए सात लाख

रूपम पाठक के पर्स से पूर्णिया पुलिस को मिले कई बैकों के पास बुक ने भी अब राज उगलने शुरू कर दिये हैं। पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ की रूपम पाठक के बैंक खाते में दो माह के दौरान दो बार में कुल सात लाख रूपये जमा हुए हैं। इनमें एक बार में चार लाख एवं दूसरी बार में तीन लाख की राशि उनके स्टेट बैंक स्थित खाते में जमा हुई है। रूपम पाठक के भारतीय स्टेट बैंक शाखा पूर्णिया के खाता संख्या 10954344216 में मई माह की 27 तारीख एवं जून माह की 23 तारीख को चार लाख एवं तीन लाख रूपये जमा हुए हैं। इसके बाद यह राशि अठारह किस्तों में बैंक से निकाल भी ली गयी है तथा वर्तमान में उनके इस खाता में महज 2143 रूपया शेष बचा है। हालांकि रूपम पाठक से पुलिस ने जब उनके खाते में आये इस बड़ी राशि के संबंध में पूछताछ की तो उसका कहना था कि यह राशि उसने बैंक से ऋण के रूप में ली है। पुलिस उसके द्वारा दी गयी इस जानकारी का सत्यापन कर रही है की उसने जो ग्रामीण बैंक से ऋण लेने की बात कही है उसमें कितनी सच्चाई है। रूपम पाठक द्वारा स्टेट बैंक की शाखा से जो रूपये की निकासी की गयी है वह चेकों के माध्यम से की गयी है। पुलिस ने रूपम पाठक के पर्स से स्टेट बैंक के पासबुक के अलावा ग्रामीण बैंक की शाखा मधुबनी बाजार का पास बुक जिसका खाता संख्या 3624 बरामद किया गया था। इसके अलावा इसी बैंक के शाखा का चेक बुक संख्या 05619516 से 0561975 का बरामद किया गया। इसमें से 0561951 से लेकर 561960 तक का चेक कटा हुआ पाया गया। इसके अलावा यूको बैंक की शाखा का चेक बुक भी उस पर्स से पुलिस ने बरामद किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें