रविवार, 19 सितंबर 2010

हाई कोर्ट अब साढ़े दस बजे खुलेगा

पटना उच्च न्यायालय अब पुराने समय पर ही चलेगा। पुरानी समय सारणी के अनुसार हाईकोर्ट की न्यायिक कार्यवाही 10.30 बजे से शुरू होगी। 1.30 बजे भोजनावकाश होगा। 45 मिनट के भोजनावकाश के बाद 2.15 से दूसरे सत्र के लिए कोर्ट बैठेगा। जो 4.15 बजे तक चलेगा। वकील संगठनों के आग्रह पर पटना हाईकोर्ट की स्टैंडिंग कमेटी ने सर्वसम्मति से अदालत की कार्यावधि में परिवर्तन कर दिया है। अधिसूचना जारी होते ही नयी व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। मालूम हो कि इन दिनों 10.15 से कोर्ट का कार्य शुरू होता है और यह 4.30 बजे तक चलता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें