मंगलवार, 28 सितंबर 2010

प्रथम चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

प्रथम चरण में बिहार विधानसभा की 47 सीटों पर चुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी। इसके साथ ही नामांकन का काम भी प्रारंभ हो गया। राज्य निर्वाचन कार्यालय पहुंची सूचना के अनुसार पहले दिन मात्र पांच लोगों के नामांकन पत्र दाखिल किये जाने की सूचना है। खजौली से एक, सुपौल से एक, लौकहा से दो और छातापुर से एक व्यक्ति ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

इधर राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी कुमार अंशुमाली ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अब सिर्फ सिमरी बख्तियारपुर में अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा। पहले सिमरी बख्तियारपुर के साथ-साथ महिषी में भी तीन बजे तक मतदान का आदेश जारी किया गया था। नामांकन का काम आज से प्रारंभ हो गया है। 4 अक्टूबर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। 5 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 7 को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है। 21 अक्टूबर को वोट डाले जायेंगे। मतदान का समय सुबह सात बजे से सायं सात बजे तक निर्धारित है। प्रथम चरण में एकमात्र मनिहारी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है। राजनगर, त्रिवेणीगंज, रानीगंज, बनमनखी, कोढ़ा, सिंहेश्वर और सोनबरसा यानी सात सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें