शुक्रवार, 6 जनवरी 2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की नितीश कुमार की तारीफ़


पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और बिहार सरकार ने प्रकाश पर्व की अद्भूत तैयारी की है. मोदी ने इसके लिये नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया और कहा कि बिहार में शराबबंदी और नशामुक्ति लागू कर नीतीश कुमार ने एक इतिहास रच दिया है. बिहार की आनेवाली पीढ़ी को इससे लाभ होगा. मोदी ने भारत सरकार द्वारा प्रकाश पर्व के लिये किये गये प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रकाश पर्व की तैयारी को उन्होंने पर्सनली देखा है वह काबिले तारीफ है. मोदी ने शराबबंदी के लिये नीतीश की तारीफ करते हुए, अन्य राज्यों को भी इससे प्रेरणा लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि मैं नीतीश सरकार और उनके साथियों के साथ बिहार के लोगों को बधाई देता हूं कि पटना में प्रकाश पर्व काफी मायने रखता है. उन्होंने कहा कि नीतीश जी ने जिस मेहनत के साथ स्वयं गांधी मैदान आकर हर चीज को बारीकी से देखा और भव्य योजना बनायी, उनके प्रयास सराहनीय हैं. प्रकाश सिंह बादल ने भी नीतीश कुमार के सफल आयोजन की खूब तारीफ की.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें