शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

सर्राफ कॉलेज का कार्यालय खादी भंडार में हुआ स्थानांतरित

सर्राफ कॉलेज का कार्यालय खादी भंडार में हुआ स्थानांतरित
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय बनारसी लाल सराफ वाणिज्य महाविद्यालय के रास्ते और परिसर में भारी जलजमाव होने के कारण छात्रों की परेशानी को देखते हुए इसका कार्यालय कार्य तत्कालिक रूप से नजदीक में ही स्थित खादी भंडार में स्थानांतरित कर लिया गया है। यह जानकारी महाविद्यालय के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी राजेश कानोडिया ने देते हुए बताया  कि महाविद्यालय परिसर एवं रास्ते में जलजमाव के बाद कार्यालय कार्य को राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 के किनारे दोनों तरफ संपादित किया जा रहा था। जिसे अब खादी भंडार में स्थानांतरित कर दिया गया है।

बताते चलें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों और नेताओं ने एनएच किनारे किये जा रहे कार्यालय कार्यों का विरोध जताते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य को वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए आवेदन दिया था। आवेदन देने के बाद महाविद्यालय प्रशासन द्वारा कॉलेज कार्यालय कार्य को तत्काल खादी भंडार में पूर्व के वर्षों की तरह स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया और इसे चालू कर दिया गया। जहां छात्रों के सभी आवश्यक कार्यों को किया जा रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें